बाइक सवार बेखौफ बदमाशो ने दो भाइयों की गोली मारकर की हत्या क्षेत्रीय पुलिस का किसी भी अपराध पर नही है नियंत्रण

Jan vichar pravah
By -
0


मुंगराबादशाहपुर जाैनपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र में उस समय हड़कप मच गया, जब बाइक सवार दो भाइयों को बदमाशो द्वारा गोलियों से भून देने की सूचना पुलिस को मिली। मुंगरा बादशाहपुर थाने की पुलिस माैके पर पहुंची और शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
 प्राप्त समाचार के अनुसार मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर में शनिवार की देर रात बाइक सवार बदमाशो ने दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दिया। दोनों मुंगरा बादशाहपुर से अपने घर जा रहे थे। बताया जा रहा है की कई राउंड गोली चलाई गई है। जिससे उनमे से एक की मौके पर ही मौत हो गयी। दूसरा इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते मे दम तोड दिया।
 दोनो मृतक मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मझगांवा गांव निवासी शाहजहां (65) वर्ष और उनके छोटे भाई जहांगीर (60) वर्ष जो मुम्बई मे व्यवसाय करते थे है। दोनों सगे भाई बाइक से मुंगरा बादशाहपुर आए थे। जहां से वह देर रात अपने घर जा रहे थे। रात करीब आठ बजे रास्ते में रामनगर के पास पहुंचे थे कि पहले से ही घात लगाए बैठे बाइक सवार बदमाशो ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर उनकी हत्या कर फरारहो गये । जिसमे एक की मौके पर और दूसरे की इलाज के लिए जाते समय रास्ते मे मौत हो गई। 
घटना के बाद जुटे ग्रामीणों ने बताया कि शाहजहां की मौके पर ही मौत हो गई। जहांगीर की हालत नाजुक थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आननफानन में घायल को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में उनकी भी मौत हो गई। इधर वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश भाग निकले। घटना के बारे मे जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डा कौस्तुभ ने बताया कि अज्ञात हमलावरो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है घटना के अनावरण के लिए पुलिस की सात टीमे लगाई गई है शीघ्र ही घटना का अनावरण कर लिया जायेगा।और मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!