सिंगरामऊ। सिंगरामऊ बछुआर पावर हाउस पर क्षेत्र में बिजली की कमी से चरमराई व्यवस्था से ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है। भीषण गर्मी में बिजली कटौती से ग्रामीण बेचैन हैं, तो रात्रि में हो रही कटौती से लोगों को रतजगा करना पड़ रहा है। अनेको जगहों पर ग्रामीणों का धर्य भी टूट रहा है। आक्रोशित ग्रामीण हंगामा कर रहे हैं। अभियंताओं व कर्मचारियों को खरी-खरी भी सुना रहे है, उनके पास यह जवाब नहीं है कि बिजली कब आएगी। क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है, बारिस के मौसम में उमस भरी गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मच्छरों के काटने से बीमारियां बढ़ रही है, लोग बीमार पड़ रहे हैं। पीने के पानी की टंकिया भर नहीं पाती। बिजली नहीं आने से पेयजल सप्लाई भी बाधित हो रही है। बिजली कटौती से परेशान लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।
बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन।
ग्रामीण क्षेत्र की बिजली समस्या को लेकर कठार ग्राम प्रधान अवनीश सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीम बदलापुर को ज्ञापन दिया और शीघ्र सुधार ले आने की मांग की। यदि सुधार नहीं हुआ तो 30 जुलाई को बृहद प्रदर्शन की जाने की बात कही । एसडीएम ने किसान मांग पत्र लेकर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने का आश्वासन दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि कुशहा फीडर से गांव को बिजली कटौती करके दी जा रही है इससे नलकूप नहीं चलने से सिंचाई में दिक्कत आ रही है। इसके अलावा घरों को भी बिजली नहीं मिल पा रही है। उन्होंने अपने ज्ञापन में कहा कि यदि समस्या दूर नहीं की गई तो उन्हें धरना प्रदर्शन करेंगे। मांग पत्र लेकर एसडीएम ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।