*मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने ‘कोमलिका फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी’ का किया निरीक्षण**कृषि क्षेत्र के विकास में किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) निभा रहे महत्वपूर्ण भूमिका**मंडलायुक्त ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का भी किया अवलोकन*

Jan vichar pravah
By -
0

ओ पी पाण्डेय 
अलीगढ। मण्डलायुक्त अलीगढ़ मण्डल संगीता सिंह ने सोमवार को कृषि विभाग द्वारा संचालित ‘कोमलिका फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी’ के कार्य प्रबंधन एवं संचालन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कंपनी द्वारा किसानों के हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की और उनसे जुड़े उत्पादों, विपणन प्रक्रियाओं और किसानों को मिल रहे विभिन्न प्रकार के लाभों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री जल्द से जल्द कराए जाने एवं 70 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड बनवा लेने का आव्हान किया। कार्यक्रम में मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना में ग्राम वाद वामनी के किसान हरेन्द्र पाल सिंह को रोटावेटर एवं ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की।
मंडलायुक्त संगीता सिंह ने कंपनी प्रबंधन को निर्देशित किया कि किसान उत्पादक संगठनों को और अधिक सक्रिय बनाया जाए ताकि अधिक से अधिक कृषक लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि एफपीओ के माध्यम से किसानों को बेहतर बाजार, तकनीकी जानकारी एवं प्रशिक्षण की सुविधा मिलनी चाहिए। सरकार भी एफपीओ के सृजन और सशक्तिकरण के लिए विभिन्न योजनाओं और अनुदानों के माध्यम से सहायता प्रदान कर रही है। कृषि विभाग द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम, वित्तीय सहायता और तकनीकी मार्गदर्शन देकर एफपीओ को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। एफपीओ न केवल किसानों के आर्थिक सशक्तिकरण में सहायक बन रहे हैं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार सृजन और उद्यमिता को भी बढ़ावा दे रहे हैं। भविष्य में कृषि क्षेत्र के सतत विकास और खाद्य सुरक्षा में एफपीओ की भूमिका और भी महत्वपूर्ण होगी।
इस अवसर पर मंडलायुक्त संगीता सिंह ने परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का भी अवलोकन किया। स्टॉलों पर कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, नेडा, ग्रामीण विकास एवं स्वयं सहायता समूहों से संबंधित योजनाओं की जानकारी प्रदर्शित की गई थी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और किसानों को इनसे अधिकतम लाभ दिलाने के निर्देश दिए।
कोमालिका फार्म प्रोड्यूसर के चेयरमैन आर0पी0 पचौरी ने बताया कि वर्ष 2018 में गठित एफपीओ में 10 किसान सदस्य थे। 07 वर्ष बाद आज 1595 किसान जुड़ गए हैं। एफपीओ के माध्यम से बीज उत्पादन, एग्रीकल्चर इनपुट, गेंहू की सरकारी खरीद, उन्नत प्रजाति के बीज बनाने एवं बिक्री करने एवं किसानों का आलू विदेशों में निर्यात करना प्रमुख रहा है। 2023-24 में कम्पनी का टर्नओवर 732.96 लाख रहा, जिसमें लाभांश की धनराशि 31 लाख से अधिक रही। सरकार द्वारा फार्म मशीनरी बैंक से 08 लाख, बीज विधायन संयंत्र में योजना 60 लाख, मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम में 04 लाख और मिलेट्स प्रोसेसिंग प्रोजेक्ट पर 47.50 लाख का अनुदान प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कम्पनी को चौधरी चरण सिंह किसान सम्मान से भी सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार और स्थानीय अधिकारियों के भरपूर सहयोग से उन्होंने गुयाना और बहरीन में भी आलू निर्यात किया है। निरीक्षण के दौरान उप निदेशक कृषि यशराज सिंह ने किसानों को अनुदान पर दिए गए उर्द-मूंग के बीज की फसल का भी मण्डलायुक्त को अवलोकन कराया गया।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक कृषि डॉ0 नंदकिशोर, उपनिदेशक भूमि संरक्षण डॉ0 हरेंद्र मिश्रा, उपनिदेशक कृषि रक्षा सतीश मलिक, उप निदेशक कृषि यशराज सिंह, जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र कुमार, एसडीएम कॉल दिग्विजय सिंह खंड विकास अधिकारी, कृषि विभाग के अन्य अधिकारी एफपीओ के पदाधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!