क्षेत्र के ताहिरपुर व सिकरारा बाजार में टीम ने तीस घरों की हुई जांच
सिकरारा जौनपुर ।बिजली चोरी रोकने के लिए चल रहे अभियान के तहत विजलेंस टीम ने गुरुवार को ताहिरपुर व सिकरारा बाजार में छापेमारी किया। टीम ने तीन लोगो पर बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के साथ आठ लोगो के घरों का भार भी बढ़ाया।
वृहस्पतिवार दिन में लगभग दस बजे विजलेंस टीम के प्रभारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व मे विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ एसपी पटेल, अवर अभियंता नईम अख्तर की टीम ताहिरपुर गांव में पहुंची। विजलेंस टीम के छापेमारी से गांव में हड़कंप मच गया। एसडीओ ने बताया कि टीम ने उक्त गांव के साथ साथ सिकरारा बाजार में भी छापेमारी किया। टीम ने लगभग तीस घरों में छापेमारी कर कनेक्शन व भार की जानकारी लिया।और विधिक कार्रवाई की गई ।