बक्शा जौनपुर ।विश्व हिंदू परिषद के धर्म प्रसार विभाग द्वारा होली मिलन के कार्यक्रम आयोजन किया गया यह कार्यक्रम जौनपुर में तेजी बाजार क्षेत्र के मरगूपुर में स्थित हनुमान मंदिर पर आयोजित किया गया। जिसमें जनपद के सैकड़ों वरिष्ठ विद्वानों एवं धार्मिक संस्थाओं से जुड़े संतों के साथ संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला धर्म प्रसार प्रमुख प्रमोद कुमार पांडे द्वारा किया गया एवं सह आयोजक राजेन्द्र प्रसाद सिंह जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय प्रकाश तिवारी जी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में विजय प्रकाश तिवारी ,प्रमोद कुमार पांडे (जिला प्रमुख धर्म प्रसार) , आचार्य शिवाकांत मिश्रा (धर्म जागरण प्रमुख आरएसएस) और कमलापति तिवारी( समरसता प्रमुख )ने संबोधित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धर्म प्रसार प्रमुख प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमारे हिंदू समाज में कभी भी छुआछूत जैसी समस्या नहीं थी, अभी हम लोग नवरात्र में आदिशक्ति की उपासना करेंगे जिसमें माता की अष्ट भुजाएं ब्राह्मण, क्षत्रिय ,वैश्य और शूद्र को मिलाकर चार वर्णों के आठ भुजाएं ही शक्ति स्वरूपा जगत जननी मां दुर्गा की आठ भुजाएं हैं हमें खड्यंत्र के तहत आपस में लड़ाने के लिए गलत तत्वों के आधार पर जाति व्यवस्था में बांटकर छुआछूत जैसी गलत बातें प्रचारित्र प्रसारित करके आपस में लड़ने का खड़यंत्र किया गया। यदि छुआछूत की व्यवस्था रही होती तो भगवान राम आदिवासी व वंचित समाज की माता शबरी के यहां झूठे बेर नहीं खाते ।हमारे समाज में बालक के जन्म लेने पर सर्वप्रथम उसके मुख में अंगुली डालने का अधिकार जिस दाई मां को दिया जाता है वह अनुसूचित जाति ही आती थी हमारे समाज में किसी भी मांगलिक कार्य में सभी जाति और वर्णों की महत्वपूर्ण भूमिका होती थी, एक दूसरे के बगैर कोई भी धार्मिक अनुष्ठान वैवाहिक कार्यक्रम पूर्ण नहीं किया जा सकता था।बिना नाई, बिना बढई ,बिना धईकार , धोबन ,पंडित आदि की अनुपस्थिति में कोई भी मांगलिक कार्य पूर्ण नहीं माना जाता था। सभी जातियों के अपने व्यवसाय और उपयोगिता थी, परंतु हमें आपस में लड़ा कर हमारे सारे व्यवसायों को एक समुदाय विशेष के हवाले कर दिया गया, परंतु अब हिंदू समाज जाग चुका है ।आज हमारा समाज एक ही नारा देता है हमारे यहां नहीं है कोई भी छुआछूत, हम सारे हिंदू हैं भारत मां के सपूत । अगर हमारा हिंदू समाज संगठित हो गया तो हम हिंदू राष्ट्र लेकर रहेंगे। एक समुदाय विशेष के लिए वक्फ बोर्ड बना कर दिया गया तो हम सनातनियों के लिए भी एक सनातन बोर्ड की गठन होना चाहिए, और इसे हम लेकर रहेंगे ।आज हिंदू समाज जाग गया है हम अपने सारे मंदिरों और सनातन से जुड़े स्थलों को आजाद करवा कर रहेंगे ।जब एक ही दिन में कश्मीर में 50000 मंदिर बंद किए जाते हैं तो पूरे देश में सिक्लुरिजम का राग अलापने वाले, भाईचारा की दुहाई देने वाले किसी भी राजनेता की जुबान नहीं खुली। अब हिंदू समाज जाग चुका है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है हमारे समाज को किसी भी समुदाय किसी भी राजनेता अथवा किसी संगठन से कोई खतरा नहीं है, यदि खतरा है तो हमारे बीच में छुपे हुए कालनेमियों से है ,जिन्हें पहचान कर सावधान रहने की जरूरत है ।उपरोक्त मौके पर संगठन के अन्य पदाधिकारी ने भी हिंदू राष्ट्र और सनातन बोर्ड की मांग करते हुए इसे एक आंदोलन के रूप में चलने का निर्णय लिया गया।
विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार द्वारा रंगोत्सव समागम कार्यक्रम संपन्न
By -
March 25, 2025
0