जौनपुर । जिलाधिकारी डा. दिनेश चन्द्र और पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने रविवार को जिला कारागार का संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेल की हर बैरक की गहनता से जांच पड़ताल किया।निरीक्षण के दौरान बैरकों से कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। जिलाधिकारी ने बंदियों से सीधा संवाद किया। अधिकारियों ने जेल की पाकशाला में कैदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की।जिला कारागार के अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। वहां भर्ती मरीजों के इलाज और दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली गई। अधिकारियों ने जेल की समग्र सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बंदीगृह की बैरक और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जेल प्रशासन से विस्तृत चर्चा की। अधिकारियों के जेल परिसर से बाहर जाने के बाद बंदीरक्षकों ने राहत की सांस ली।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण
By -
March 23, 2025
0