सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा इटहवा गांव निवासी भारतीय जवान सौरभ यादव का पार्थिव शरीर प्राइवेट एंबुलेंस से बीते बुधवार को सुबह 9:00 बजे के करीब घर पहुंच गया। घटना के विषय में बताते चलें कि उक्त गांव निवासी लाल बहादुर यादव का छोटा पुत्र 34 वर्षीय सौरभ यादव उर्फ सांवले अरुणाचल प्रदेश के डिब्रूगढ़ के एलोग क्षेत्र मे थल सेना मे नायक सूबेदार के पद पर तैनात था।जिसकी रविवार की सुबह तबीयत खराब हुई और अचानक मौत हो गई जिसकी कानूनी प्रक्रिया पूरी करने में पूरे 3 दिन लग गए विगत बुधवार को सुबह 9:00 बजे के करीब प्राइवेट एंबुलेंस से साथी जवानों ने शव को घर लेकर पहुंचे। जिसका राजकीय सम्मान के साथ उनके शव का अंतिम संस्कार रामघाट पर किया गया।
मृतक जवान की अंतिम यात्रा में जिले के समाजवादियों के साथ साथ पूरा क्षेत्र उमड पड़ा लोग अपने घर से शेरवा, सिकरारा, गोसाईगंज, लाल बाजार तक शव के साथ पैदल यात्रा किए हाथ में तिरंगा झंडा लेकर पैदल चल रहे नौजवान साथियों के मुखर बिंदुओं से एक ही शब्द सुनाई दे रहा था कि जब तक सूरज चांद रहेगा सौरभ तेरा नाम रहेगा। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जौनपुर सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, मल्हनी विधायक लकी यादव , विधायक मछलीशहर रागनी सोनकर, पूर्व विधायक व सपा जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ,पूर्व सांसद धनंजय सिंह, सपा जिला अध्यक्ष राकेश मौर्य, कामरेड ऊदल यादव, राजनाथ यादव, शिवशंकर प्रधान ,अमित यादव, वेदप्रकाश यादव, जेपी यादव जिला पंचायत सदस्य के अलावा तमाम समाजवादी नेताओं ने पहुंचकर परिजनों को ढांढस बधाते हुए मृतक जवान के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।