भटकी हुई विक्षिप्त हालत में मिली महिला के परिजनो का पता लगाकर किया सुपुर्द

Jan vichar pravah
By -
0

  • महराजगंज थाना पुलिस का सराहनीय कार्य 

बदलापुर, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने जनपद मे अपराध की रोकथाम एवं महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने सम्बन्धी चलाए जा रहे क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर जौनपुर, विवेक सिंह के पर्वेक्षण में थाना महराजगंज पुलिस द्वारा गैर जनपद से भटही हुई विक्षिप्त हालत में मिली महिला के बाबत संजीदगी से संज्ञान लेते हुए आस पास के थानो व जनपदो में प्रयास कर उसके परिजनो तक पहुँचाया गया।

जिस क्रम में ज्ञात हुआ कि संगीता देवी पत्नी धर्मेन्द्र कुमार निवासी उसरौली थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ है जो विक्षिप्त हालत में दिनांक-14.04.2025 को अपने घर ग्राम उसरौली थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ से बिना किसी को बताये भटकते हुए महराजगंज थाना क्षेत्र में आ गयी थी जिसे 112 की पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा पर संज्ञानित कराया गया अथक परिश्रम के बाद ज्ञात हुआ कि उक्त महिला धर्मेन्द्र कुमार पुत्र राम खेलावन ग्राम उसरौली थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ की पत्नी है सूचना देकर धर्मेन्द्र कुमार व उनके अन्य परिजनों थाना हाजा पर उपस्थित आये व संगीता उपरोक्त को अपने परिवार के सदस्यों के रुप में पहचान किये जिनके आधार कार्ड प्राप्त कर पूर्णरुप से पहचान कराकर तस्दीक होने के बाद उनकी सुपुर्दी मे दिया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!