जौनपुर। जनपद के शाहगंज तहसील के खुटहन क्षेत्र के गांव निवासी एक परिवार अपने बेटे का शव ईरान से भारत लाने के लिए दर—दर भटक रहा है। बेटे की मौत के गम में डूबा पूरा परिवार जिलाधिकारी से मिलकर उसका शव घर लाने की गुहार लगायी। जिलाधिकारी ने परिवार को आश्वासन दिया है कि जल्द ही शव को भारत लाया जाएगा। प्राप्त समाचार के अनुसार खुटहन थाना क्षेत्र के तिलवारी गांव निवासी संदीप सिंह का 22 वर्षीय पुत्र शिवेंद्र प्रताप सिंह बीते फरवरी माह में मर्चेंट नेवी के एक एमवी रासा नामक जहाज पर बतौर टेक्नीशियन ज्वाइन किया था। जहाज खाड़ी देश ईरान के किस-आइस-लैंडपोर्ट पर खड़ा था। 27 मार्च की शाम को मर्चेंट नेवी के जहाज पर दुर्घटना में उसकी दर्दनाक मौत हो गयी थी। वह घर का एकलौता चिराग था। यह मनहूस खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिवार बेटे का शव भारत लाने के लिए दर दर भटक रहा है। पिता ने जिलाधिकारी से मुलाकात करके बेटे का शव भारत लाने की मांग की है । जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही शव लाये जाने के शासन स्तर से प्रयास कर शव लाया जायेगा।
जिलाधिकारी से पुत्र के शव को ईरान से मंगवाने की पिता ने लगायी गुहार
By -
April 21, 2025
0