विकास, कर-करेत्तर, राजस्व वसूली की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

Jan vichar pravah
By -
0

  • मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने विकास कार्यों, कानून व्यवस्था एवं राजस्व संग्रह की समीक्षा की
  • गत माह के सापेक्ष एटा और कासगंज की रैंक गिरी वहीं अलीगढ़ व हाथरस में हुआ सुधार
  • वर्ष 2025-26 अपने शुरुआती दौर में, अभी से विभागीय स्तर पर कार्ययोजना करें तैयार
  • गर्मी के दृष्टिगत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ओपी पाण्डेय

अलीगढ। मण्डलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में डीएम अलीगढ़ संजीव रंजन, डीएम एटा प्रेम रंजन, डीएम कासगंज मेधा रूपम, डीएम हाथरस राहुल पाण्डेय समेत सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सीडीओ, एडीएम एवं सम्बन्धित विभागों के मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने विकास कार्यों की प्रगति, कानून व्यवस्था की स्थिति एवं राजस्व संग्रह की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने पर बल दिया गया। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को सतत गश्त एवं खुफिया तंत्र को सक्रिय रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में राजस्व वसूली में शिथिलता पर सम्बन्धित अधिकारियों को चेतावनी और समयबद्ध लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।

कमिश्नर संगीता सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 अपने शुरुआती दौर में है, शासन द्वारा लक्ष्य आवंटित किए जा रहे हैं। विभागीय स्तर पर कार्ययोजना तैयार करें ताकि वर्ष के अंत तक लक्ष्य हासिल करने में कठिनाई न हो। उन्होंने सार्वजनिक शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया। मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने निर्देशित किया कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिश्चित की जाए और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए। 

आयुक्त संगीता सिंह द्वारा बैठक के आरंभ में जिलेवार रैंकिंग समीक्षा में गत माह के सापेक्ष एटा और कासगंज की गिरती रैंक पर चिंता व्यक्त की गई वहीं अलीगढ़ व हाथरस में सुधार पर हर्ष व्यक्त किया गया।  कमिश्नर संगीता सिंह ने मण्डल भर में सड़कों की खस्ताहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए एसई लोनिवि को निर्देशित किया कि सड़कों की मरम्मत कराएं। नगर निगम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति के बारे में एक्शन प्लान की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि जनसामान्य को पेयजल की समस्या न हो। भवन निर्माण में मण्डल की स्थित बेहतर परन्तु अलीगढ़ बॉटम पांच में रहने पर एसई आरईडी को ध्यान देने के निर्देश दिए गए। जल जीवन मिशन में अलीगढ़ व एटा डी और कासगंज व हाथरस सी श्रेणी में आने पर एसई जल निगम ग्रामीण को एटा, हाथरस और कासगंज जिलाधिकारी ने आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र में निरीक्षण भी नहीं किया जा रहा है। कमिश्नर संगीता सिंह  ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी भौतिक प्रगति के साथ ही वित्तीय प्रगति में भी सुधार लाएं, ऐसा न होने पर रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

कमिश्नर संगीता सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं। प्रतिदिन आईजीआरएस पोर्टल को स्वयं संचालित कर शिकायतों की मॉनिटरिंग करें।  उन्होंने निर्देशित किया कि सभी अधिकारी तहसील दिवस में अपने से सबंधित प्राप्त 4 शिकायतों को निकाल कर दिए गए मोबाईल नम्बर पर जानकारी करें कि शिकायतों की क्या स्थिति है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ विभागीय योजनाओं की रैंकिंग सुधार पर ध्यान दें। आईजीआरएस समीक्षा के दौरान परिवहन एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के सर्वाधिक असंतुष्ट फीडबैक पाए गए।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!