पुलिस अधीक्षक नगर ने किया भुइली बाजार मे पुलिस बूथ का लोकार्पण

Jan vichar pravah
By -
0


जनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध स्थापित करने की एक पहल


गौराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भुइली बाजार में कल शाम नवनिर्मित पुलिस सहायता बूथ का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस सहायता बूथ स्थापित किए जा रहे हैं। इनका उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास और सहयोग को मजबूत करना है।
उन्होंने कहा कि अब नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए थानों तक नहीं जाना पड़ेगा। वे स्थानीय बूथ पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकेंगे, जहां उनका सम्मानपूर्वक समाधान किया जाएगा। बूथ की स्थापना से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण संभव होगा और लोगों को त्वरित सहायता मिलेगी।
क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक ने बताया कि बूथ पर पुलिस टीम हमेशा तैनात रहेगी, जिससे क्षेत्रवासी स्वयं को सुरक्षित महसूस करेंगे और अपराधियों में भय व्याप्त रहेगा।
कार्यक्रम में थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय, व्यापार मंडल अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह, महामंत्री मोहम्मद इकराम अंसारी, ग्राम प्रधान सूबेदार यादव, सत्यानंद चौबे, डॉक्टर जयंत सिंह, प्रेम सिंह, बबलू चौबे, पीयूष सिंह, विशाल सिंह, हैपी सिंह, रामसरन सरोज, मनोज सिंह, मंटु सिंह, गुड्डू सिंह, राजेंद्र सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!