कुरारा, हमीरपुर l कस्बे की बालिका स्नेहा बाल्मीकि ने बाहरवी की परीक्षा में ब्लाक टॉप कर स्कूल व अपने स्वजनों का सम्मान बढ़ाया है।
कस्बे के एच एस कान्वेंट इंटर कालेज की छात्रा स्नेहा पुत्री अर्जुन बाल्मीकि ने 12वीं की परीक्षा में 83.2 प्रतिशत अंको के साथ कुरारा ब्लाक में सबसे ज्यादा अंक अर्जित कर अपने विद्यालय व परिवारीजनों का सम्मान बढ़ाया है। स्नेहा ने बताया की स्कूल के बाद उसने घर मे स्वयं मेहनत कर ये सफलता हासिल की है। स्नेहा के पिता अर्जुन बाल्मीकि सफाईकर्मी है वही माँ गृहणी है। स्कूल के प्रबंधक पिंटू गुप्ता ने बालिका स्नेहा को सील्ड देकर सम्मानित किया।