Jaunpur: गोवध के तीन अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से एक पिकअप सहित 6 गोवंश व 04 मोटरसाइकिल बरामद

Jan vichar pravah
By -
0

जौनपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक वाराणसी व पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम व आपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत, जौनपुर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 17.04.2025 को थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह मय हमराहियान उ0नि0 राकेश राय,  उ0नि0 राम अवतार यादव, उ0नि0 अभिमन्यु राय,  हे0का0 माधव सिंह,  हे0का0 अखिलेश सिंह,  हे0का0 चन्दन सिंह,  का0 चालक दीपक मौर्या, पीआरडी विकास   तथा  द्वितीय मोबाइल  के कर्मचारीगण, उ0नि0 संजय कुमार सिंह, उ0नि0 देवानन्द वर्मा , का0 आशीष साहू , का0 अजय चौहान आपस में अपराध व अपराधियो के बारे में बातचीत कर रहे थे कि मुखबीर खास ने आकर थानाध्यक्ष को सूचना दिया कि ग्राम बदलपुर में शनि सिंह की पाही पर पहले से भी तथा आज भी कुछ लोग गोवंश को पकड़ कर वध करने हेतु बंगाल, बिहार ले जाने के लिए इकठ्ठा किये है इस सूचना पर थानाध्यक्ष जलालपुर पुलिस फोर्स के साथ शनि सिंह के पाही पर पहुंचे तो देखा कि गो-तस्कर गोवंशो को लाद रहे है। हम पुलिस वाले योजना के मुताबिक दो तरफ से घेरा बनाकर एक बारगी ललकारते हुए गोतस्करो को आत्मसमर्पण करने हेतु कहा गया, तभी पुलिस वालो को देख कर गोतस्करो ने पुलिस वालो को निशाना बनाकर फायर करना शुरू कर दिया कि पुलिस द्वारा चालक सीट पर बैठे व्यक्ति 1. रंगीले उर्फ संजय पुत्र दरोगा सोनकर निवासी पचपेडवा थाना अली नगर जनपद चन्दौली उम्र लगभग 28 वर्ष , 2. रवि यादव पुत्र बल्ली यादव निवासी कोरी थाना अली नगर जनपद चन्दौली उम्र लगभग 30 वर्ष तथा 3. जय प्रकाश उर्फ जे0पी0 पुत्र वीरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी बदलपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र लगभग 27 वर्ष को समय करीब 3.15 बजे पकड़ लिया गया। तथा शेष अभियुक्तगण 1. शनि सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी बदलपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर, 2.  दरोगा उर्फ विकाश पुत्र गिरजा प्रसाद निवासी दयालपुर थाना अली नगर जनपद चन्दौली, 3. सोनू सोनकर पुत्र बाबू लाल सोनकर निवासी रेमा थाना अली नगर जनपद चन्दौली, 4. सैफ पुत्र मुसाफिर निवासी मथुरापुर कोठवा थाना जलालपुर जौनपुर एवं 5. सद्दाम पुत्र अज्ञात पता अज्ञात गाडी छोडकर भागने में सफल हो गये। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0114/2025 धारा 3/5 A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम व 109(1)3(5) बीएनएस पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!