Jaunpur News: दिव्यांग जनों के लिए आवश्यक सूचना

Jan vichar pravah
By -
0

जौनपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रहे सभी दिव्यांगजनों को अवगत कराया है कि निदेशालय द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम तिमाही (अप्रैल, 2025 से जून, 2025 तक) की दिव्यांग पेंशन की धनराशि जून, 2025 में खाते में स्थानान्तरित किया जाना है। निदेशालय द्वारा दिव्यांग पेंशन आधार-बेस्ड पेमेंट प्रणाली से दिव्यांगजनों के खातें में अंतरित की जा रही है। आधार-बेस्ड पेमेंट प्रणाली से धनराशि प्रेषित किये जाने हेतु दिव्यांग पेंशनर का खाता का NPCIMAPPING  होना आवश्यक है। अतः जिन दिव्यांगजन की दिव्यांग पेंशन की धनराशि माह मार्च, 2025 में नही प्राप्त हुई है वे दिव्यांगजन बैंक में जाकर अपना बैंक खाता का NPCIMAPPING  करायें, जिससे कि उनकी दिव्यांग पेंशन की वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम तिमाही की धनराशि बैंक खाता में अन्तरित हो सके।

Ad

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!