Jaunpur News: कलयुगी पुत्र ने की पैसो के लिए पिता की हत्या

Jan vichar pravah
By -
0
Ad

जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के डीह असरफाबाद गांव स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने अर्धनिर्मित कमरे में दिनदहाड़े वृद्ध की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी अमित सिंह भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दिये।

बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी प्रभाकर सिंह (65) पुत्र स्व. लाल साहब सिंह डीह असरफाबाद गांव में लखनऊ-बलिया राजमार्ग के किनारे चार-पांच अर्धनिर्मित कमरा है और ज्यादातर वहीं रहते थे। शनिवार लगभग 11 बजे उनका लड़का अखिलेश उर्फ ओटू सिंह कमरे के भीतर उनका रक्तरंजित शव देखा तो चिल्लाने लगा। सूचना जंगल में आग की तरह चारों ओर फैल गई और घटनास्थल भारी भीड़ जमा हो गई।

घटना की जानकरी मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान और फोरेंसिक पुलिस टीम भी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दिए। मृतक की पत्नी सावित्री मायके में थी। पति के मौत की खबर मिलते ही सावित्री करूण क्रन्दन करने लगी। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह—तरह की चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि जमीन बेचने को लेकर भी आये दिन कुछ विवाद होता रहता था।फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन में लगी हुई है।

घटना के सम्बन्ध में पत्नी सावित्री सिंह द्वारा पति की हत्या के मामले में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई है। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस विषय ने पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया पैसो को लेकर पुत्र ने ही की पिता की हत्या की। पूछताछ मे पुत्र ने हत्या कबूल कर लिया जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!