जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार में बुधवार की रात एक बाइक पर दो लोग सवार हो कर किसी काम से जपटापुर बाजार गए हुए थे वापसी में अपने घर की तरफ आरहे थे कि पीछे से आ राहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जहां पर दोनो युवक की मौके पर मौत हो गई। बताते चले कि 36 वर्षीय प्रवेश यादव वर्ष पुत्र नंदलाल यादव निवासी मुरैना थाना सरायख्वाजा व 34 वर्षीय प्रतीक कुमार पुत्र स्वर्र्गीय साहब लाल निवासी समधहां सरायख्वाजा किसी काम से जपटापुर गए हुए थे जैसे ही जपटापुर बाजार पहुंचे पीछे से आ राहे अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया जहां मौके पर उनकी मौत हो गई। सूचना पर आई पुलिस ने परिजनों को सूचित किया परिजनं मौके पर पहुंच कर दोनों की पहचान किया। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे की की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
6/related/default