UP News: आतंकी घटना की जानकारी होने पर अमर नाथ यात्रिओ ने यात्रा को स्थगित करने का लिया निर्णय

Jan vichar pravah
By -
0
Ad

सुमेरपुर, हमीरपुर। पहलगाम के बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान जाने से अमरनाथ यात्री व्यथित हो उठे हैं। प्रतिवर्ष जाने वाले यात्रियों ने इस घटना को सुनकर फिलहाल जाने के प्लान को स्थगित कर दिया है।

कस्बे से प्रतिवर्ष आधा सैकड़ा अमरनाथ यात्री अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए रवाना होते हैं। ज्यादातर यात्री पहलगाम से ही अमरनाथ यात्रा शुरू करते हैं। मंगलवार को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्री बेहद व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि यह कायराना एवं शर्मनाक हमला है। इस घटना के बाद अमरनाथ यात्रा की तैयारियों में जुटे यात्रियों ने अपनी तैयारियों को स्थगित करते हुए कहा कि वहां जाना खतरे से खाली नहीं है।

अमरनाथ यात्री बिंदा प्रसाद साहू, अजयपाल साहू, पंकज तिवारी, अजीत शुक्ला, संजय तिवारी, सुरेश गुप्ता, हर्ष गुप्ता, मोनू तिवारी, राधे शुक्ला आदि ने कहा कि यह घटना साबित करती है कि हालात अभी सही नहीं है। इस वजह से फिलहाल तैयारी स्थगित करने का मन बना लिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!