सिकरारा जौनपुर ।सिकरारा थाने पर आयोजित समाधान दिवस में शनिवार को जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया पहुंचे। उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को सुना। बीस प्रार्थना पत्र में पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया जबकि शेष 15 के निस्तारण हेतु पुलिस व राजस्व विभाग की टीम को मौके पर जाकर मामले को निस्तारण करने का निर्देश दिया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दो दिनों में कम से कम दस मामलों का निस्तारण मौके पर जाकर निस्तारित करे जिससे लोगों को बार बार थाना व अधिकारियों के यहां चक्कर लगाना न पड़ें। जिलाधिकारी के सामने अधिकतर मामले जमीन संबंधी ही आया। हरीरामपुर गांव के रामचन्द्र निषाद ने बताया कि मेरे रिहायशी मड़हे के ऊपर से पड़ोसी के नीम के पेड़ की मोटी डालियां गुजरी है। जिससे कभी भी मेरे परिवार पर बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि मौके पर जाकर उक्त समस्या का तुरंत निस्तारण करे। इसके साथ ही साथ, नाली, आवास न बनवाने, रास्ता संबंधी मामले आए थे। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि पासपोर्ट बनवाने हेतु थाने का दौड़ लगाना पड़ता है। थानाध्यक्ष ने कहा कि आप आवश्यक कागजात दे आप का कार्य तत्काल हो जाएगा। इस दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।
समस्याओं का मौके पर जाकर करे निस्तारण जिलाधिकारी डा दिनेश चन्द्र
By -
May 10, 2025
0