समस्याओ के निस्तारण का दिया निर्देश
हमीरपुर l जनपद न्यायाधीश मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार महेन्द्र कुमार पाण्डेय पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला कारागार में जेल अधीक्षक मंजीव विश्वकर्मा,
जेलर, केपी. चंदीला, डिप्टी जेलर, संगेश कुमार, लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम से आनंद
कुमार सक्सेना, चीफ लीगल एड डिफेंस काउसिंल उपस्थित रहें।इस दौरान उन्होंने पुरुष बैरिक, महिला बैरिक व बच्चा बैरिक का भी निरीक्षण किया गया और उनकी समस्यओं को भी सुन कर जल्द से जल्द निस्तारण करने के
निर्देश दिये गये।वही उन्होंने जेल में अस्पताल का निरीक्षण कर बंदियों से उनकी दवा व समुचित इलाज उपलब्ध होने की जानकारी ली। जेल में निरूद्ध सजायाफ्ता बन्दी पन्नालाल पुत्र गुल्ला को मोतियाबिन्द की शिकायत बतायी गयी, जिसके कारण उसे आँख से दिखाई कम पड़ता है। इस सम्बन्ध में उक्त बन्दी को मोतियाबिन्द के इलाज हेतु
जनपद कानपुर भेजे जाने के निर्देश दिये गये। सचिव द्वारा बंदियों को बताया कि जिन बंदियों के पास उनकी पैरवी के लिए अधिवक्ता नहीं है, वह जेल अधीक्षक के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र निःशुल्क अधिवक्ता के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में दे सकता है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर द्वारा बताया गया कि जिला कारागार का निरीक्षण समय-समय पर किया जाएगा।