लखनऊ। ज्येष्ठ मास के प्रथम मंगल के पावन अवसर पर पत्रकार बंधुओं के सौजन्य से विधानसभा परिसर के समक्ष भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के माननीय अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने वैदिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भंडारे का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से हेमंत तिवारी, अनिल अवस्थी, श्रीधर अग्निहोत्री, उमेश दीक्षित, सुल्तान शहरयार खान, मुकेश श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।