सिंगरामऊ जौनपुर । उत्तर प्रदेश सरकार के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव व बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने हरिहरपुर स्पोर्ट्स इनडोर स्टेडियम कुल लागत 6 करोड़ 46लाख रूपए के कार्याें का शिलान्यास किया गया। इस धनराशि से स्पोर्ट्स स्टेडियम में कबड्डी कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट, सीसीटीवी, मैदान के चारों ओर प्रकाश व्यवस्था बाउंड्री वॉल, ट्यूबवेल, सेल्फी प्वाइंट एवं पार्किंग मुख्य द्वार आंतरिक एप्रोच रोड बहुउद्देशीय क्रीडा हाल प्रशासनिक भवन आदि कार्य कराया जाएगा। मंत्री द्वारा स्टेडियम प्रांगण में सर्वप्रथम विधि विधान से पूजा अर्चना आदि कर व नारियल फोड़कर शिलापट्ट का शिलान्यास किया गया। खेल मंत्री गिरीश यादव ने कहा कि गांव में खेल का मैदान न होने से यहां के बच्चो को खेलने के लिए दूर जाना पड़ता था। अब गांव के बच्चो को दूर नही जाना पड़ेगा। ग्रामीणांचल के खिलाड़ियों में आत्मविश्वास, आत्मबल और समर्पण की भावना होती है। अतः हमारी जिम्मेदारी बनती है कि ऐसे खिलाड़ियों को तैयारी के लिए समुचित साधन और सुविधाएं मिलें।खेल मैदान विकसित करने की कार्ययोजना बनी है। खेल मैदान बनने से सबसे अधिक लाभ खिलाड़ियों को मिलेगा। इस स्टेडियमों में ढेर सारी सुविधाएं मिलेंगी, जिससे खेलकूद के माध्यम से स्वस्थ रहने के बारे में लोगों के मन में एक नई जागरूकता पैदा होगी। इससे हमारी युवा शक्ति सकारात्मक दिशा में कार्य कर सकेगी। प्रदेश में विकास कार्यां के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। हम सभी को विकास के साथ जुड़ना होगा। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि कोई भी विकास कार्य अधूरा नहीं रहेगा मेरा प्रयास लगातार जारी है ।
इस अवसर पर एसडीएम योगिता सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, कुंवर मृगेंद्र सिंह(शिव बाबा), मिथिलेश सिंह, ओंकार नाथ मिश्र, बद्री नाथ शास्त्री, अटल बिहारी मिश्र, रामगुन मिश्र, सुनील मिश्र , मस्तराम मिश्र, बलराम मिश्र, छेदी मिश्र, प्रधानगण राकेश तिवारी, संजय सिंह, मनोज सिंह ,ठ शेषनाथ,रमेश मिश्र, कमलेश मिश्र, सिकन्दर मौर्य, विनोद मौर्य, अंबुज तिवारी एपीएम अजय सिंह ठेकेदार पीयूष सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक मौर्य ने किया।