मुंगराबादशाहपुर जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने स्थानीय थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह व दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया है। इसी मामले में एक लेखपाल को भी निलंबित किया गया है और प्रकरण में मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के निर्देश पर की गई है।
भूमि संबंधी जनहित याचिका दायर करने वाले को धमकाने का मामला है।
प्राप्त समाचार के अनुसार क्षेत्र के बड़ागांव निवासी याचिकाकर्ता गौरी शंकर सरोज का आरोप है कि पहले उन्हें लेखपाल व दो सिपाहियों ने धमकाया। सिपाही अपने वाहन पर बैठा कर थाने ले जाने के बहाने कुछ दूर लेकर गए और सुविधा शुल्क के रूप में दो हजार रुपये लेकर छोड़ दिया। उच्चाधिकारियों से शिकायत करने पर याचिकाकर्ता को थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह द्वारा फोन करके अनुचित दबाव बनाया गया। उक्त प्रकरण को याचिकाकर्ता ने अदालत में प्रस्तुत किया। उच्च न्यायालय ने पुलिस अधीक्षक को जांच करने का आदेश दिया। पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने स्वयं प्रकरण की जांच की और दोषी पाए जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह व दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उक्त प्रकरण में हलका लेखपाल को मछलीशहर के एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। सभी के विरुद्ध मुंगराबादशाहपुर थाने में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।