जौनपुर। उत्तर प्रदेश को हरित व कौशल क्रांति अगुआ बनाने के लिये पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उनको एक मॉडल प्रस्तुत किया जिससे किसानों की आय बढ़ाने एवं लागत घटाने हेतु पंचायत स्तर पर सरकारी अनुदानित हार्वेस्टर उपलब्ध कराने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के सम्मुख रखा।
कृपाशंकर सिंह ने बताया कि यह मॉडल माननीय प्रधानमंत्री जी के "किसानों की आय दोगुनी करने" के संकल्प में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर सरकारी अनुदानित कंबाइन हार्वेस्टर उपलब्ध कराए जाएँ, जिन्हें किसानों को अत्यंत नाममात्र शुल्क पर अथवा भारी सब्सिडी पर उपयोग के लिए दिया जाए। इन हार्वेस्टर्स का संचालन स्थानीय पंचायतों अथवा किसान उत्पादक संगठन (FPOs) के माध्यम से किया जा सकता है, जिससे पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित होगी।