जौनपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर सोमवार की शाम नाले में गिरने के बाद नाले में बह गये युवक-युवती का तीस घंटे बाद शव मिल गया है। जिसके लिए जिला प्रशासन, नगर पालिका, पीएसी एसडीआरएफ व पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें लगातार लगी हुई थी। कल की घटना मे लापता युवती नगर के मियांपुर मोहल्ला निवासी प्राची मिश्रा ब्यूटी पार्लर से पैदल घर के लिए निकली।
मछलीशहर पड़ाव पर करंट की चपेट में आकर नाले में गिर गई और देखते देखते लापता हो गई। प्राची को बचाने के प्रयास में ननिहाल आया 18 वर्षीय इलाहाबाद निवासी समीर भी नाले में बह गया। आटो रिक्शा चालक ने इन दोनो को गिरते देखा तो वह भी बचाने के लिए दौड़ा। परन्तु विद्युत पोल में उतरे करंट से उसकी भी जान चली गई।
रात भर चले तलाशी अभियान के बाद भी कोई परिणाम नहीं निकला।परन्तु लगातार प्रयास किए गए और शाम को राहत टीम को एक पहली सफलता मिली युवक समीर का शव बदलापुर पड़ाव स्थित पठन टोलिया नाले से बरामद हुआ और उसके कुछ देर बाद ही युवती का शव भी बरामद होने से जिला प्रशासन और राहत टीम ने राहत की सांस ली। जिला प्रशासन ने दोनो शवो को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर आवश्यक कार्रवाई मे जुटी है।प्रशासन ने जानकारी दी है कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगो के विरुद्ध समिति की रिपोर्ट पर कार्रवाई भी की जायेगी।और मृतक के परिजनो को सहायता भी प्रदान की जायेगी।