सूटकेश में मिली महिला की लाश का कोतवाली पुलिस ने किया खुलासा प्रेमी ने ही हत्या कर लगाई थी ठिकाने लाश

Jan vichar pravah
By -
0

 जौनपुर। नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे के पास नाले में सूटकेश में मिली महिला की लाश के  मामले का पुलिस ने  24घंटे के।अन्दर खुलासा कर दिया। महिला की हत्या उसके प्रेमी ने ही  की थी और शव को ठिकाने लगाने के लिए सुटकेश में भरकर नाले में फेक दिया था। पुलिस को यह सफलता सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर मिली है। पुलिस  ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। यह हत्या  25 फरवरी को की गयी थी इसका खुलासा अभियुक्त ने किया है।


शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे नगर के अतिव्यस्तम इलाका जेसिज चौराहे के पास नाले में सुटकेश में एक महिला का शव दिखाई पड़ा। यह खबर मिलते ही वहां पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना मिलते ही लाइनबाजार, कोतवाली की पुलिस टीम, एसपी समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाली, सर्विलास व अन्य माध्यम से हत्यारे तक पहुंचने का प्रयास किया। जिसका परिणाम रहा कि कुछ घंटे बाद ही महिला की पहचान हो गयी उसके बाद आरोपी तक पुलिस पहुंच गयी। एसपी सिटी अरविन्द कुमार वर्मा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया युवक वाराणसी जनपद के रोहनियां इलाके मूडादेव गांव का रहने वाला विशाल साहनी है। मृतक महिला और विशाल के बीच 2019 से प्रेमप्रपंच चल रहा था। इसी सम्बधों के चलतेे महिला की शादी टूट गयी थी। उसके बाद हत्यारोपी व महिला नगर के मछलीशहर पड़ाव पर केराये के मकान में रहते थे। 24 फरवरी को विशाल उसके किराये के मकान पर पहुंचा था 25 फरवरी को किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया विशाल ने लोहे की राड से उसके सिर पर प्रहार कर दिया जिसके कारण वह बेहोश हो गयी। विशाल अपने बचाव के लिए उसकी लास को सुटकेश में भरकर एक ई-रिक्शा के माध्यम से जेसिज चौराहे पर लाकर नाले में फेक दिया था। 

कोतवाली पुलिस ने आज दोपहर करीब ढ़ाई बजे मुखबिर की सूचना पर भण्डारी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया गया उसके कब्जे में हत्या में प्रयोग किया गया लोहे का राड बरामद हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!