राजेश कुमार गुप्त
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के महम्मदपुर अजोशी गांव में बेटा और बेटियों के हर फर्क को मिटाने का प्रयास करने का बीड़ा उठाया स्वतंत्र चौहान उर्फ पप्पू नेअपने तीन बेटियों को खेल की तरफ ले गए तीनों बेटियों को अथक प्रयास से एक ही साथ यूपी पुलिस में आरक्षी पद पर हो गया जिससे गांव सहित परिजनों में खुशी व्याप्त हो गई है ।ज्ञात हो कि जिले के मडियाहू तहसील क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी स्वतंत्र देव चौहान के पास तीन पुत्रियां क्रमशः खुशबू चौहान कविता चौहान व सोनाली चौहान व एक पुत्र प्रिंस कुमार चौहान है ।जिसमें बड़ी पुत्री खुशबू चौहान की शादी हो गई है जिसने बीए तक की शिक्षा पूरी कर ली है दूसरे नंबर की पुत्री कविता चौहान की शादी अभी नहीं हुई है लेकिन बी ए तक की शिक्षा पूरी हो गयी है तीसरी पुत्री सोनाली की शादी अभी नहीं हुई है उसका भी स्नातक अंतिम वर्ष चल रहा है चौथे नंबर का पुत्र प्रिंस कुमार चौहान है जो भी पुलिस की तैयारी में लगा हुआ है। माता छाया देवी घर पर रहकर गृहस्थी संभालने का कार्य करती हैं । पिता स्वतंत्र देव चौहान बाहर रहकर ठेकेदारी का कार्य करते हैं किंतु दोनों पति-पत्नी में मिलकर समाज को एक आईना दिखाने का कार्य किया है बेटियों को खेल से लेकर पढ़ाई तक की जिम्मेदारी उठाते हुए उनको आगे बढ़ने का कार्य किया है। और साथ-साथ बेटियों ने भी माता-पिता का मान बढाते हुए पढ़ कर तैयारी करने वाले हर बेटियों को आईना दिखाते हुए यह साबित कर दिया है कि हौसला बुलंद है तो कामयाबी मिलने में देरी नहीं लगती है । पूछने पर तीनों बहनों ने बताया कि मैं हर माता-पिता को यह संदेश देना चाहती हूं कि बेटा और बेटी में किसी भी प्रकार का कोई फर्क ना समझे बेटियों को भरपूर शिक्षा देने का प्रयास करें और साथ में मैं उन बहनों को भी संदेश देना चाहती हूं की माता-पिता व समाज का कद्र करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास करें इस संसार में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसे हासिल नहीं किया जा सकता है ।जब बेटियों से पूछा गया कि आगे क्या तैयारी है तो बेटियों ने बताया कि यह तो एक ट्रायल था आगे तैयारी चल रही है फिर हाल उक्त तीनों बेटियों के घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है और साथ में लोग यह भी जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर तीनों बेटियों का यूपी पुलिस में एक साथ चयन कैसे हो गया ।