राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृहमंत्री को दिया ज्ञापन
नई दिल्ली । जंतर मंतर पर विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में धरना को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद संत कबीर नगर के ग्राम करी थाना महुलों में दिनांक 14 मार्च को होली पर डीजे के धुन पर अश्लील गाने बजा रहे लोगों को मना करने पर उन्हें बद्दी बद्दी गाली दिया गया और राजभर समाज के लोगों द्वारा तिवारी परिवार पर हमला किया गया तिवारी परिवार का कहना है कि राजभर समाज के लोगों द्वारा अपनी पुरानी मंडई जला दी गई जिसका आरोप तिवारी परिवार पर लगाया गया उक्त परिपेक्ष में गोपाल राय ने महामहिम राष्ट्रपति प्रधानमंत्री गृहमंत्री को ज्ञापन देकर कहा कि पीड़ित परिवार जो भी हो जांचोपरांत जो भी दोषी हो उसे सजा मिले चाहे वह किसी भी बिरादरी का व्यक्ति हो ज्ञातव्य हो कि जिला प्रशासन पीड़ित पक्ष का ना ही मुकदमा लिखा ना ही घायल व्यक्ति का मेडिकल कराया एक पक्षीय कार्यवाही नहीं होनी चाहिए ।