मोबाइल पत्रकारिता की नई तकनीक से प्रशिक्षित होंगे विद्यार्थी

Jan vichar pravah
By -
0


मोजो, मीडिया लेखन, फोटोग्राफी पर पांच दिवसीय कार्यशाला 24 से


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा मोजो (मोबाइल पत्रकारिता) मीडिया लेखन एवं फोटोग्राफी
विषयक कार्यशाला का आयोजन पंजाब नेशनल बैंक के सहयोग से पाँच दिवसीय कार्यशाला 24 - 28 मार्च तक किया जा रहा है।पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन 24 मार्च को आर्यभट्ट सभागार में होगा।

कार्यशाला के संयोजक जनसंचार विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज मिश्र ने बताया कि कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज , इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज के समन्वयक डॉ. धनंजय चोपड़ा मुख्य अतिथि होंगे। कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख प्रभाष चन्द्र लाल और विषय प्रवर्तन राजभाषा अधिकारी सुशांत शर्मा करेंगे।
पांच दिवसीय कार्यशाला में मोबाइल पत्रकारिता की तकनीक, मोबाइल वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी,सोशल मीडिया प्रबंधन एवं लेखन, फोटोग्राफी तकनीक,मीडिया लेखन तकनीक एवं साइबर सुरक्षा के विविध आयामों पर देश के विभिन्न भागों से आमंत्रित विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
कार्यशाला में देश की जानी-मानी ब्लॉगर यात्रा लेखिका डॉ. कायनात काजी, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया के प्रोफेसर आतिश पराशर, इंदिरा गांधी जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष प्रो. राघवेंद्र मिश्र, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के सहायक आचार्य डॉ. रवि सूर्यवंशी, संतोष पांडे, समेत अन्य विशेषज्ञ प्रशिक्षण देने आ रहे है ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!