जौनपुर । देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु की स्मृति में आज सरदार भगत सिंह पार्क, सब्जी मंडी, में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर जिले के अनेक सम्मानित नागरिक, अधिवक्ता, बुद्धिजीवी, शिक्षक, क्रांतिकारी विचारधारा से जुड़े लोग और युवा उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण से हुई। इसके पश्चात बच्चों और युवाओं ने देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिनमें राष्ट्रप्रेम की भावना झलक रही थी।
इसके बाद आयोजित विचार गोष्ठी में कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कामरेड जयप्रकाश सिंह, विजय प्रताप सिंह, कामरेड किरण शंकर सिंह रघुवंशी, कामरेड अरुण कुमार सिंह (सहायक अध्यापक), लाल प्रताप राही, मेहंदी रजा एडवोकेट सहित अनेक सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए एडवोकेट शरद जी (जिला महामंत्री, ऑल इंडिया लॉयर्स यूनियन, जौनपुर एवं जिला महामंत्री, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, जौनपुर) ने कहा कि केवल इतिहास जानना पर्याप्त नहीं है, बल्कि शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए हमें संगठित होकर कार्य भी करना होगा। उन्होंने कहा कि आज़ादी केवल अंग्रेजों से नहीं, बल्कि सामाजिक अन्याय, आर्थिक असमानता और भ्रष्टाचार से भी लेना आवश्यक है।
उन्होंने यह भी कहा कि आज मजदूर और गरीब वर्ग के लोगों का जीवन संघर्षमय बना हुआ है। जो मजदूर बड़े-बड़े महल बनाते हैं, वे खुद झोपड़ियों में रहने को मजबूर हैं। ऐसे में भगत सिंह के विचारों को आत्मसात कर सामाजिक परिवर्तन लाना आवश्यक है।
सभा के अंत में सभी उपस्थित जनों ने शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए संगठित संघर्ष करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों और नागरिकों का आभार व्यक्त किया गया।