गुणवत्ता की जांच के लिए सामग्री के भेजे सैम्पल
हमीरपुर। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने ग्राम इमिलिया में निर्माणाधीन 50 बेड के क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य में प्रयोग की जाने वाली सामाग्री का सैंपल लेकर उसकी गुणवत्ता के परीक्षण हेतु लैब में सैम्पल भेजे जाने के निर्देश दिये तथा निर्माण कार्यों की तकनीकी परीक्षण हेतु उपजिलाधिकारी मौदहा की अध्यक्षता में तकनीकी जांच टीम गठित करने के निर्देश दिये। गठित कमेटी में लोकनिर्माण विभाग तथा ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अभियंता भी सदस्य होंगे। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण एवं मानक के अनुसार समयबद्ध ढंग से कार्य पूर्ण कराए जाने के निर्देश संबंधित को दिये है।
इसके बाद उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमिलिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश उपजिलाधिकारी मौदहा को दिए हैं। साथ ही कर्मचारियों को समय से आने तथा मरीजो को बेहतर स्वास्थ्य लाभ/ इलाज करने के निर्देश दिये गए। उन्होंने सीएचसी में सभी आवश्यक दवाओं के स्टॉक रखने के निर्देश दिए। साथ ही साफ सफाई करने के साथ मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मौदहा राजकुमार गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
![]() |
Ad |