राठ, हमीरपुर। कस्बे के दादा गार्डन में जयमाला स्टेज पर एक अनोखी तस्वीर देखने को मिली। जहां दोस्तों ने दूल्हा दुल्हन को नीला ड्रम गिफ्ट किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
क्षेत्र के मंगरौल गांव निवासी शैलेन्द्र राजपूत और रिहुंटा गांव निवासी सीमा राजपूत लव मैरिज शादी हुई। जहां स्वजनों की सहमति से बुधवार को शादी धूमधाम से कस्बे के दादा गार्डन में संपन्न कराईं गई। जहां जयमाला कार्यक्रम के बाद स्टेज पर दोस्तों अलग ही माहौल बना दिया। जहां दोस्तों ने दूल्हा दुल्हन को जयमाला स्टेज पर नीला ड्रम गिफ्ट किया है। स्टेज पर नीला ड्रम देखकर दूल्हा दुल्हन सहित बारात में मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके हैं। वहां मौजूद बारातियों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जो जमकर वायरल हो रही है।
![]() |
Ad |