गाज़ीपुर । भीम आर्मी द्वारा शनिवार को मरदह थाने पर आयोजित धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया। मरदह थाना पर निर्धारित समय पर कार्यकर्ताओं के साथ पहुँचे भीम आर्मी जिला संयोजक मनोज गौतम एडवोकेट ने बताया कि मरदह थाना के बहतुरा,बैदवली गाँव मे दलितों के साथ मारपीट की घटना पूर्व में हुई थी जिसका मुकदमा तत्कालीन मरदह थानाध्यक्ष द्वारा द्वारा दर्ज नही किया जा रहा था।इसको लेकर धरना -प्रदर्शन का आयोजन किया गया था । एक दिन पूर्व मरदह थानाध्यक्ष का स्थानांतरण होने पर नवागत मरदह थानाध्यक्ष द्वारा चार्ज लेने पर बीती रात्रि में ही पुलिस द्वारा दोनो प्रकरणों का मुकदमा दर्ज करने एवं पीड़ितों को मेडिकल हेतु भेजने पर मामले के निस्तारण होने के कारण धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है। धरना प्रदर्शन करने के लिए थाने पर जुटे भीम आर्मी के कार्यकर्ता मरदह थानाध्यक्ष तारावती यादव को फूल -माला भेंट कर वापस चले गए। इस अवसर पर भीम आर्मी के जिला संयोजक मनोज गौतम एडवोकेट ,राम बसन्त यादव,संतोष एडवोकेट ,संदीप कुमार, राजकुमार,हरेंद्र कुमार,पंकज कुमार,जितेंद्र,रामनारायण, जयप्रकाश आदि उपस्थित रहे।
भीम आर्मी का धरना प्रदर्शन स्थगित,आए थे धरना देने थानाध्यक्ष को फूल -माला भेंट कर वापस गए
By -
April 18, 2025
0