Jaunpur News: भाजपा सरकार के ब्राह्मण मन्त्री कठपुतली की तरह कर रहे काम पवन पान्डेय प्रदेश प्रवक्ता

Jan vichar pravah
By -
0

सपा के प्रदेश प्रवक्ता का जौनपुर में हुआ जोरदार स्वागत

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता पूर्व मंत्री पवन पाडेय का जनपद आगमन पर शनिवार को मछलीशहर बॉर्डर पर सपा नेता राहुल त्रिपाठी के नेतृत्व में शीतला माता की चुनरी भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया ।

इस दौरान उपस्थित पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व मंत्री पवन पाडेय ने भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला। कहां प्रदेश भर में ब्राह्मण समाज बीजेपी की साजिश के चलते राजनीतिक ठगी का शिकार हो गया है। गोरखपुर में तिवारी हाता की बाउंड्री वॉल को जबरिया गिराना , वाराणसी में ब्राह्मण नेता की गिरफ्तारी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। सपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि जो भी ब्राह्मण समाज अगर भाजपा के खिलाफ है तो उसे सरकार पचा नहीं पा रही है । आए दिन उन पर फर्जी मुकदमे लगाकर जेल में बंद करने का काम करती है। जीते जी स्वर्गीय हरिशंकर तिवारी जी का योगी बाबा कुछ नहीं बिगाड़ पाये । अब उनके न रहने पर उनके परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है । उनका मकान बाउंड्री बाल ढाया जा रहा है । यह सरकार की सोची समझी रणनीति है । भाजपा सरकार में जो ब्राह्मण मंत्री हैं । वह कठपुतली का काम कर रहे हैं । वह अपनी बातें और अपना काम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। सपा प्रवक्ता पूर्व मंत्री  पांडेय ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भगवान परशुराम जंयती की छुट्टी निरस्त किए हैं। यह ब्राह्मण समाज भूला नहीं है । जितने फेक काउंटर ब्राह्मण समाज के हुए हैं। आज तक अपराधी आनंद से घूम रहे हैं । एक बार भी भाजपा सरकार ने उसे दुखी परिवार से न मिलने का काम किया न ही न्याय दिलाने का काम किया । हम लोग इसी बात को लेकर ब्राह्मण समाज को जगाएंगे और भगवान परशुरामजी का फरसा उठाकर 2027 में भाजपा सरकार का अंत करेंगे। इस अवसर पर मुख्य रुप से जयहिंद यादव, अनिल यादव, श्याम नरायण बिन्द, रोशन दूबे, इजहार अहमद, विरु यादव, निखिल यादव, प्रदीप यादव ,विशाल पाडेय, रोहित शुक्ला, राजन तिवारी उपस्थित रहें।

घर-घर जाकर जगाएंगे ब्राह्मण समाज को, पवन

जौनपुर। सपा नेता पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने साफ कहा कि भाजपा सरकार को 2027 में ब्राह्मण समाज और पीडीए भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्पित है। आज हम जौनपुर में एक निजी कार्यक्रम से आए हैं लेकिन जल्द ही ब्राह्मण समाज को जागने के लिए घर-घर जाएंगे । समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे ।

Ad

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!