अम्बेडकर जंयती ,हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान' पखवाडे का समापन

Jan vichar pravah
By -
0
 





जौनपुर । भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव आम्बेडकर जी की जयंती को जनपद में 14 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025 तक ’’हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान’’ की टैगलाइन के अंतर्गत उत्साह के रूप में मनाया गया।
                 ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘‘ के अन्तर्गत भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर 14 अप्रैल 2025 से 28 अप्रैल 2025 पखवाड़ा तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रम/समारोह के समापन के अवसर पर कलेक्ट्रट परिसर, जौनपुर से प्रभात फेरी निकाली गयी। 
             प्रभात फेरी को मा0 सदस्य विधान परिषद, उ0प्र0 श्री बृजेश सिंह ‘‘प्रिंशु‘‘, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ किया गया।  रैली में परिषदीय विद्यालय के0जी0वी0बी0 एवं इंटरमीडिएट के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 
           मा0 एम0एल0सी0 जी एवं जिलाधिकारी द्वारा भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर से सम्बन्धित नारों का उद्घोष करवाकर उपस्थित सभी को जोश से लबरेज कर दिया। प्रभात फेरी का समापन अम्बेडकर तिराहे पर भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया, तथा मा0 एम0एल0सी0 जी द्वारा ‘‘हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान‘‘ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सरकार की मंशानुरुप भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर के आदर्शों, समाज में हुए बदलाव तथा संविधान की भावना के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि ग्राम, ब्लॉक, विकासखंड, तहसील सहित बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा के विभिन्न विद्यालयों में इस 15 दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ और बाबा साहब के विचारों को आत्मसात किया गया।
           जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वहॉ उपस्थित गणमान्य एवं बच्चों को सम्बोधित करते हुए शिक्षा के महत्व को बताया गया कि किस प्रकार भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आम्बेडकर जी ने शिक्षा के बल पर समाज में आमूल-चूल परिवर्तन लाया तथा भारत जैसे लोकतांत्रिक एवं विभिन्न भौगोलिक परिस्थितियों वाले देश में सबसे बड़े संविधान की रचना की। 
             इस रैली में अपर जिलाधिकारी भू राजस्व अजय अंबष्ट, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी, माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा विभाग के एस0आर0जी0, शिक्षक-शिक्षिकायें एवं छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!