खड़ी ट्रक में बाइक टकराने से पति की मौत, पत्नी गम्भीर रूप से घायल

Jan vichar pravah
By -
0

                           जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर स्थित केशवपुर गांव के पास रविवार को देर रात खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक के टकराने से बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गये।
          दोनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां डाक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया। जबकि पत्नी की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। घटना के बाद से अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
             मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी। पड़ोस के लोग बताते हैं कि जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर इस समय काफी गाड़ियां सड़क किनारे खड़ी कर दी जाती हैं।
         वैवाहिक कार्यक्रमों के इस दौर में हर रोज सड़क पर हादसे हो रहे हैं । लेकिन स्थानीय पुलिस इन वाहनों को सड़क से हटाने में कोई भी दिलचस्पी नहीं रखती ।
       जानकारी के अनुसार गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी मोहम्मद रफीक अपनी पत्नी बदरुन्निसा को बाइक से लेकर जौनपुर शहर किसी काम से गए हुए थे। देर रात को कामकाज निपटा कर जब वह वापस घर लौट रहे थे।
जौनपुर आजमगढ़ हाईवे पर केशवपुर गांव के पास पहुंचे थे कि सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा भिड़े।
रात में काफी अंधेरा था सामने दूसरी तरफ से कोई भारी वाहन आ रहा था। इस दौरान तेज रोशनी के चलते उन्हें सड़क पर खड़े वाहन का पिछला हिस्सा दिखाई नहीं दिया। जिससे रफीक बाइक लेकर भारी वाहन के पिछले हिस्से में घुस गए।
हादसे की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने दोनों लोगों को खींचकर वाहन से बाहर निकाल कर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भिजवाया गया।
जहां देखते ही डॉक्टर ने रफीक को मृत घोषित कर दिया। जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गयी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!