भूसा दानदाताओं को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

Jan vichar pravah
By -
0

जौनपुर । जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र द्वारा शनिवार देर सायं शासन की प्राथमिकता में शामिल भूसादान, जीरो पॉवर्टी, फैमिली आईडी, फार्मर रजिस्ट्री आदि की समीक्षा एनआईसी कक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। 
               जिलाधिकारी ने बताया कि  मुख्यमंत्री  की प्रेरणा से तथा मुख्य सचिव  के निर्देशन में रणनीति बनाते हुए भूसा संग्रहण की प्रक्रिया की जा रही है। भूसा संग्रहण की दो प्रक्रियाएं हैं, पहला, क्रय के माध्यम से और दूसरा, दान के माध्यम से। जिलाधिकारी ने प्रसन्नता जताई कि  जनप्रतिनिधिगणों के सहयोग से, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी, सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारीगण,  ग्राम प्रधान, सचिव, सहित अन्य के समन्वय एवं प्रयास से इस कार्य को आपसी सहयोग और समन्वय के साथ तथा तत्परता के साथ निराश्रित गोवंशों के प्रति संवेदनशील होकर भूसा दान की मुहिम को एक नई दिशा दी गई है, इसके लिए सभी अधिकारियों का तथा भूसा दान में अपना सहयोग देने वाले सभी सम्मानित जनों तथा उनके परिवारजन के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। 

               इसी क्रम में आज तहसील मडियाहू में  विधायक आर0 के0 पटेल, रामपुर ब्लॉक प्रमुख राहुल सिंह, जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, तथा मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया द्वारा भूसा दान करने वाले दानदाताओं को अंगवस्त्रम, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिवकमल ग्राम पंचायत अड़ियार विकास खंड रामपुर द्वारा 20 कुंतल पचरुखी गौशाला के लिए, सुशील कुमार ग्राम पंचायत गौधना विकास खंड रामपुर द्वारा 10 कुंतल पुराजीवन गौशाला के लिए, बाबू राम ग्राम पंचायत पचवल द्वारा 15 कुंतल सिधवन गौशाला के लिए, विजय नाथ सिंह ग्राम पंचायत सिधवन द्वारा 18 कुंतल सिधवन गौशाला के लिए, के अतिरिक्त अन्य कृषक, प्रधान तथा  कोटेदारों द्वारा भी भूसा दान किया गया। 

                  अब तक करीब 14000 कुंतल से भी अधिक भूसा दान के माध्यम से संग्रहित हो चुका है इस पुनीत कार्य में जो लोग भी जुड़ रहे हैं उन सभी का जिलाधिकारी ने हृदय से आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी से अपील किया है कि अपनी स्वेच्छा से तथा सामर्थ्यानुसार भूसा दान के इस पुनीत कार्य में और इस महा अभियान में सम्मिलित होकर पुण्य प्राप्त करें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!