राठ, हमीरपुर। श्रीभोला आनंदेश्वर स्वर्णकार धर्मशाला समिति व सर्राफा संघ द्वारा विगत सोने चांदी आभूषण निर्माता कारीगर द्वारा ध्रुराम सोनी को जहरीला पदार्थ खिला की गई हत्या और जेवरात की लूटपाट मामले को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम व सीओ को सोपा गया। इस दौरान तमाम सर्राफा व्यापारी मौजूद रहे।
श्रीभोला आनंदेश्वर स्वर्णकार धर्मशाला समिति के अध्यक्ष बृजभूषण दाऊ ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीम अभिमन्यु कुमार व सीओ राजीव कुमार सिंह को देते हुये बताया कि विगत दिनों सोने चांदी के आभूषण निर्माता कारीगर अल्ताफ बंगाली ने समाज ध्रुराम सोनी को जहरीला पदार्थ खिला उनकी हत्या कर करोड़ों का सोना लूटकर ले गये थे। जिसका जल्द से जल्द खुलासा किया। वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा सर्राफा व्यापारियों बदमाशों के नजरिए से न देख उनका सम्मान किया जाये। इससे पहले सर्राफा संघ ने नगर के राजरानी मार्केट में शोक सभा का आयोजन कर ध्रुराम सोनी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस सर्राफा संघ के शिक्षक सुरेश सोनी( मंगरौठ), जीतेंद्र सोनी, मनीष सोनी, देवेंद्र जडिया, अल्लू, सुनील, आरएसएस के पियूष सोनी, किशन, रोहित सोनी सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।
![]() |
Ad |