पहलगाम मे हुए आतंकी हमले के विरोध में हिन्दू संगठनों ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन आतंकी घटना को अंजाम देने वालों को फांसी दी जायअजय पाण्डेय

Jan vichar pravah
By -
0




जौनपुर। अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल सहित सभी संगठनो ने पहलगाम में हुये हृदय विदारक घटना के विरोध में प्रधानमंत्री भारत सरकार को जिलाधिकारी जौनपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा हिन्दू पर्यटकों का नाम एवं धर्म पूछ करके गोली मारकर की गयी निर्मम हत्या से सम्पूर्ण देश आहत, मर्माहत एवं आक्रोशित है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तो कभी पहलगांव में आतंकियों एवं जेहादियों का मनोबल बढ़ रहा है। भारत सरकार इस पर कड़ाई से कार्रवाई करे और ईंट का जवाब पत्थर से देने का कार्य करे। सेना को खुली छूट दे, ताकि देश के अंदर घटित हो रही हिंसक घटनाओं पर तत्काल रोक लग सके।
इस मौके पर अहिप जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने कहा कि उक्त घटना में शामिल सभी आतंकवादियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम दण्ड (मृत्युदण्ड) दिया जाय। जम्मू-कश्मीर में हिन्दू यात्रियों व पर्यटकों की सुरक्षा के लिये स्थायी व प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। मृतकों के परिवारों को उचित आर्थिक सहायता एवं एक परिजन को सरकारी सेवा प्रदान की जाय। समस्त धार्मिक स्थलों और यात्राओं की सुरक्षा हेतु एकीकृत राष्ट्रीय सुरक्षा नीति बनाई जाय। धार्मिक आधार पर की गई किसी भी हिंसा को राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में लाकर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। श्री पाण्डेय ने कहा कि पहलगाम में हुई खूनी कोहराम मचाने वाले आतंकियों ने जो कृत्य किया, वह अक्षम्य है। धर्म पूछकर गोली मारना या नफ़रती आग फैलाना दरिंदगी है। कश्मीर से पुनः पलायन कराने के लिये पाकिस्तान की सह पर आतंकियों ने जो खेल खेलना शुरू किया है, उस पर सरकार को कड़ा रुख अख्तियार करके इनके फार्मूले के साथ ही ऐसे आतंकियों का सफाया कर देना चाहिए। बीते 22 अप्रैल की यह घटना देश को झकझोर करके रख दिया है। पूरा देश आज भारतीय सेना के साथ है जिससे उन दरिंदों को ऐसा जवाब सेना द्वारा दिया जाना चाहिए जिससे भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में छिपी इनकी नस्ल ही खत्म हो जाय।
इस अवसर पर प्रभाकर तिवारी प्रान्त उपाध्यक्ष हिन्दू एडवोकेट फोरम, राकेश श्रीवास्तव विभागध्यक्ष अहिप, चन्द्र प्रकाश तिवारी विभाग महामंत्री, रूद्र प्रताप श्रीवास्तव विभाग उपाध्यक्ष, सुधीर कुमार जिला मंत्री, सचिन श्रीवास्तव जिला मंत्री, प्रमोद चौहान अध्यक्ष सोंधी, चन्द्रभान सिंह, सूरज अग्रहरि, संजय प्रजापति, चन्द्रभूषण दुबे विभाग उपाध्यक्ष, जितेन्द्र बहादुर सिंह जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!