Jaunpur News: आतंकवाद का समूल नाश होना चाहिए: समर बहादुर सिंह

Jan vichar pravah
By -
0

 जौनपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है,इस कृत्य का विरोध करते हुए विश्व हिन्दू परिषद् एवम् बजरंग दल ने आक्रोश रैली कर आतंकवाद एवं पाकिस्तान का पुतलादहन किया। इस क्रम में कार्यकर्ता एवं हिन्दू जनमानस के साथ सद्भावना पुल के दुर्गा जी मंदिर पर इकट्ठा हुए वहां से जलूस के रूप में सद्भावना होते हुए चहारसू चौराहे पर पहुंच कर पुतला दहन कर सभा की ।

विहिप के विभाग मंत्री समरबहादुर सिंह ने बताया कि इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई थी, हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा है।


पहलगाम में पर्यटक क्षेत्र में ये आतंकी हमला हुआ है, हिन्दुओं को पूछ पूछ कर मारा गया है ये वीभत्स है, ये खतनाक है, ये अमानवीय कृत की इंतहा है।


समय रहते समस्त हिन्दूजन मानस का एक होना जरूरी है। जातीय बंधनों से ऊपर उठे,अपने विचारों को तरासे और मानव होने का परिचय दे, दुस्साहस करने वाले मजहबी आतंकवाद का समूल नाश किया जाय। 


कश्मीर घाटी के पहलगाम में जिस प्रकार यात्रियों के पेंट उतारकर, कलमा पूछ कर और आईडी चेक कर, जब यह सुनिश्चित हो गया कि वे मुस्लिम नहीं है, उनका नरसंहार किया गया,यह घोर निंदनीय है। इस अमानवीय घटना पर संपूर्ण देश स्तब्ध व आक्रोशित है। यह साफ दिखाई दे रहा है कि  आतंकवाद के दिनों की वापसी का दुस्साहस हो रहा है।


कश्मीर घाटी में आतंकवादियों के स्लीपर सेल आज भी मौजूद हैं जो पाकिस्तान के इशारे पर कभी भी आतंकवाद के इन घृणित घटनाओं को करने के लिए तत्पर रहते हैं।


उक्त अवसर पर विभाग अध्यक्ष उदयराज सिंह,विभाग संयोजक बजरंग दल आशुतोष जी,प्रान्त गोरक्षा प्रमुख विजय सिंह,जिला अध्यक्ष विमल सिंह, मंत्री सुनील मौर्या,विभाग संगठन मंत्री सत्येंद्र  जी, बजरंगदल जिला संयोजक गणेश मोदनवाल,सह संयोजक द्वय शिवम् अग्रहरि, आनन्द उपाध्याय ,कार्यसमिति सदस्य आशीष मिश्रा,जिला मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा,नगर संयोजक कुबेर कुशवाहा ,कमलापति त्रिपाठी ,रामबाबा जी,उमेश शर्मा,शिवम् मिश्रा,विजय विश्वकर्मा,आदि अनेक कार्यकर्ता एवं जनमानस उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!