लखनऊ। हम वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल पहुँचाकर उसकी जान बचाकर तब मार्ग दुर्घटना का वीडियो बनाये और अपना फ़र्ज़ पूरा करें। तभी आप एक अच्छे नागरिक कहलायेंगे। यह बातें श्री सुभाष चंद्र दूबे (आई पी एस ) पुलिस महानिरीक्षक यातायात, उ प्र ने यातायात जागरूकता कार्यक्रम में कही।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सुभाष चंद्र दूबे मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब द्वारा ए पी सेन गर्ल्स कॉलेज में आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम सम्बोधित करते हुए कहा किh गोल्डन ऑवर का ये महत्व है कि दुर्घटना का मात्र वीडियो बनाने से अच्छा पीड़ित को तत्काल चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाय। अपना पुनीत कर्तव्य निभाने के बाद ही वीडियो संचालित करने का कार्य करेगी तो इसकी सार्थकता अलग ही होगी। छात्राओं को उन्होंने मार्ग दुर्घटना से होने वाले जनहानि के आँकड़ों से अवगत कराते हुए गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने इस समस्या से निबटने के लिए जनभागीदारी का आह्वान किया।
श्री दूबे ने फाइव ई के सिद्धांत -एजुकेशन, इनफ़ोर्समेंट, इंजीनियरिंग, इमरजेंसी केयर आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने यातायात नियमों के आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जो अपने घर - परिवार से करे प्यार, वह यातायात नियमों से कैसे करें इंकार। उन्होंने आगे कहा कि यातायात नियमों की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार या पुलिस प्रशासन की नहीं बल्कि सभी नागरिक की है। उन्होंने युवाओं से सड़क सुरक्षा के प्रति सजक एवं जिम्मेदार बनने का आह्वान किया।
उक्त अवसर पर प्रमुख समाजसेवी श्री मुरलीधर आहूजा ने अन्य देशों का उदाहरण देते हुए भारत में ट्रैफिक जाम की समस्या से निबटने के गुर बच्चों को सिखाये तथा नियम पालन की सीख दी।
कार्यक्रम की संयोजक एवं मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब की प्रभारी मंजू श्रीवास्तव ने कहा की यातायात जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करना है। ए पी सेन गर्ल्स कॉलेज की प्राचार्या प्रो रचना श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि को कॉलेज में चल रही विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन चंद्राकला ने किया ।