कोठी मीना बाजार में छत्रपति शिवाजी स्मारक भूमि अधिग्रहण एवं जोनल पार्क को गीता गोविंद वाटिका के रूप में विकसित करने का रास्ता साफ

Jan vichar pravah
By -
0

कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में की बैठक

युवाओं के प्रेरणा के साथ पर्यटन का केंद्र बनेगा छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक योगेंद्र उपाध्याय*

आगरा में दिव्य और भव्य शिवाजी स्मारक के लिए योगी सरकार संकल्पित 
योगेंद्र उपाध्याय कैबिनेट मन्त्री 

 आगरा।  उ.प्र. सरकार के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने मण्डलायुक्त आगरा शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण ए अरूण मौली के साथ सर्किट हाउस में बैठक कर  मीना बाजार की कोठी को अधिग्रहित कर छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक बनाने हेतु रास्ता साफ करने का निर्णय लिया। बैठक में ताजनगरी स्थित ताज जोनल पार्क को गीता गोविन्द वाटिका के रूप में विकसित करने, जिससे वह पर्यटक स्थल बन सके निर्देशित किया।

गोरतलब है कि पिछले कई वर्षों से योगेन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व में इतिहासकारों की समिति ने शोध करके प्रदेश सरकार को जानकारी दी थी कि आगरा में मीना बाजार कोठी जो जयपुर के तत्कालीन महाराज मिर्जा राजा जयसिंह के पुत्र राम सिंह की थी, उसके अन्दर औरंगजेब द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज को छलकपट से कैद कर लिया गया था। जहाँ से वह अपने शौर्य, साहस, बृद्धिचातुर्य से निकलकर महाराष्ट्र पहुंचे थे। शिवाजी के इतिहास का यह शौर्यपूर्ण पृष्ठ आगरा से जुड़ा हुआ है किन्तु कोई स्मारक नही है। उक्त कोठी पर एक भव्य और दिव्य स्मारक बनाने की योजना लेकर योगेन्द्र उपाध्याय के नेतृत्व वाली समिति ने उत्तर प्रदेश सरकार से लेकर महाराष्ट्र सरकार और शिवाजी महाराज के सिपहसलारों के वर्तमान के 14वें वंशजों से सम्पर्क किया था। इन प्रयासों के फलस्वरूप अब उ0प्र0 सरकार ने निर्णय लिया है कि मीना बाजार की कोठी स्थित मैदान और कोठी को उनके स्मारक के रूप में विकसित किया जायेगा।

उक्त स्मारक हेतु मीना बाजार कोठी के अधिग्रहण की प्रक्रिया को प्रारम्भ करने के लिए सर्किट हाउस की बैठक में निर्देशित किया गया। अब इस प्रेरणा स्थल की स्थापना को गति मिलेगी और पंख लगेंगे। 

*आगरा के पर्यटन के विकास को लगेंगे पंख*
मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने बताया कि छत्रपति शिवाजी स्मारक शिवाजी महाराज के शौर्य साहस बुद्धि चातुर्य योजना बनाने की विलक्षण प्रतिभा और उसे क्रियान्वयन कर ले जाने की अद्भुत क्षमता का परिचायक है। छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक जहां एक और युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्थल बनेगा वहीं आगरा में देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिए पर्यटन केंद्र के रूप में जाना जाएगा। 
इस मौके पर प्रमुख रूप से कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, डॉ अलौकिक उपाध्याय, ओम प्रताप सिंह, रितेश शुक्ला, सुनील करमचंदानी ,जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ए अरुण मौली सहित पुलिस और प्रशासन की अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!