जौनपुर । राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव जी की अध्यक्षता और सांसद राज्यसभा श्रीमती सीमा द्विवेदी की उपस्थिति में लोक निर्माण विभाग में मार्गों एवं सेतुओं के निर्माण हेतु कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी बैठक मे मा० जनप्रतिनिधिगणों द्वारा प्रस्तावित परियोजनाओं को जनपद एवं विधानसभा की प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए मार्गों, सेतुओं, सड़क सुरक्षा एवं क्षतिग्रस्त मार्गों/सेतुओं के विशेष मरम्मत के कार्यों पर विधानसभावार चर्चा की गयी और मा० जनप्रतिनिधियों के सुझाव/प्रस्ताव प्राप्त किये गये।
बैठक मे मार्गो के चौडीकरण/सुदढीकरण योजना, मुख्यमंत्री ग्राम योजना, कृषि विपणन योजना, लघु सेतु, तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय योजना, तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय योजना, अन्तर्राज्यीय/अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पड़ने वाले मार्गो का चौडीकरण एवं सुदढीकरण गेट निर्माण, धर्माथ योजना, रेल उपरिगामी सेतु आदि पर विस्तार से चर्चा हुयी।जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि जितने भी प्रस्ताव मा0 जनप्रतिनिधियो के द्वारा दिये गये है उनको शत प्रतिशत सम्मिलित कराते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।इस अवसर पर मा0 विधायक बदलापुर रमेश चन्द्र मिश्र, जफराबाद जगदीश नरायन राय, मुगराबादशाहपुर पंकज पटेल, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, अधीक्षण अभियंता पी0 डब्ल्यू0 डी0 सहित अन्य उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |