बक्शा जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय सामाजिक संस्था जेसीआई जौनपुर के जिला अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव के द्वारा हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा जौनपुर को गोंद लिया गया मुख्य अतिथि के रूप में पीजेडपी आलोक सेठ जी रहे साथ में पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता, जेसी रंजीत सिंह सोनू जेसी डॉ प्रमोद कुमार सैनी रहे कार्यक्रम का संचालन सचिव जेसी सतीश कुमार जयसवाल ने किया मुख्य अतिथि आलोक सेठ ने दिव्यांग बच्चों को बताया कि अपने आपको दिव्यांग ना समझे आपके अन्दर अनेक प्रतिभाएं छिपी हुई हैं मेहनत करिए सामान्य से आगे जा सकते हैं सफल हुए कई दिव्यांगजनों का उदाहरण भी दिए जिला अध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे बच्चों को समाज की मुख्य धारा में लाना चाहिए जिससे ये भी अपना जीवन यापन अच्छे से कर सके इस संस्थान के प्रबन्धक विनोद कुमार माली से कहा है कि बच्चों को भोजन कपड़ा स्वास्थ परिक्षण ,उपकरण आदि सुविधा जेसीआई के द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा आज से इस संस्था को जेसीआई गोंद ले लिया गया है अब जेसीआई द्वारा हर सुविधा दिव्यांग बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा मौक़े पर संस्थान के प्रभारी प्रिंसिपल जितेंद्र प्रताप मौर्या, स्टॉप संदीप यादव , प्रदीप यादव, मनोज माली, सोनम यादव, मंजू प्रजापति, पूनम उपाध्याय, प्रिया उपाध्याय, भीमराज दिव्यांग बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे ।
![]() |
Ad |