Jaunpur News: पृथ्वी दिवस पर जनपद न्यायाधीश के निर्देश पर विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन

Jan vichar pravah
By -
0




जौनपुर। विश्व पृथ्वी दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के अध्यक्ष एवं जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन एवं सचिव पूर्णकालिक अतिरिक्त सत्र एवं जनपद न्यायाधीश प्रशांत कुमार सिंह की देखरेख एवं उपस्थिति में एक विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का आयोजन होली चाइल्ड अकैडमी जौनपुर के परिसर में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता प्रबंधक एवं संस्थापक डॉ अशोक कुमार सिंह ने किया और मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रहे

इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रशांत कुमार सिंह ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर ने कहा कि धरती को फिर से हरा भरा बनाने हरियाली लाने के लिए प्लास्टिक और पॉलिथीन का काम से कम प्रयोग करने होगा के साथ-साथ हमें जो काम चल करना है उसे आज और अभी करने पर बल देना होगा लोगों को जागरूक होना होगा और सबसे बड़ी बात पृथ्वी से ही सब कुछ है अगर पृथ्वी ही नहीं रहेगी तो सब कुछ नष्ट हो जाएगा धरती मां के समान है इसलिए उसे गंदगी करने से मुक्त करने चाहिए एवं प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। और सभी को प्राधिकरण के बारे में जानकारी करके अधिक से अधिक लाभ लेने के बारे में और अधिक से अधिक वृक्ष तथा हरियाली लगाने के बारे में प्रेषित किया ।

कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ दिलीप कुमार सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल जनपद न्यायालय जौनपुर ने  कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस मनाने की सार्थकता तभी सार्थक होगी जब इसे कागज और भाषण की जगह व्यावहारिक धरातल पर उतारा जाए उन्होंने कहा कि लगातार जंगलों  पेड़ पौधों और हरियाली का काटा जाना चारों ओर सीमेंट का कंक्रीट और प्लास्टिक के जंगल पैदा किया जाना कल कारखाने, वाहनों, रेल और हवाई जहाजों का बढ़ना प्लास्टिक और इलेक्ट्रॉनिक तथा रेडियो एक्टिव तत्वों के कूड़ा कचरा का बढ़ते जाना ऑक्सीजन का घटना और कार्बन डाइऑक्साइड के लगातार बढ़ने और हवा के जहरीला और प्रदूषित होने का प्रमुख कारण बन गया है इसके लिए हमें तत्काल युद्ध स्तर पर तैयारी करनी होगी नहीं तो आने वाले दिनों में लोगों को ऑक्सीजन का सिलेंडर पीठ पर लाद कर घूमना होगा ।लगातार हर घर में जेट पंप और सबमर्सिबल का बढ़ता हुआ वातानुकूलित यंत्रो का प्रयोग बिजली के चूल्हे और युद्ध में प्रयोग किया जा रहे हैं खतरनाक विस्फोटक परमाणु परीक्षण और अधिक संख्या में उपग्रह का छोड़ जाना और उनसे उत्पन्न कूरा कचरा ग्लोबल वार्मिंग और ओजोन के परत में छेद का कारण बन गया है यदि मनुष्य नहीं माना तो जिस तरह बाढ़ में नदी सारा कचरा विनाश लीला मचा कर किनारो पर फेंक देती है वैसे धरती भी स्वयं को संतुलित होने के लिए धरती का सारा जीवन भयानक भूकंप ज्वालामुखी विस्फोट आंधी तूफान बवंडर सुनामी लहरों के द्वारा नष्ट करके नए सिरे से खुद को पुनर्चक्रण करेगी। उन्होंने कहा इसलिए वेदों और धर्म ग्रंथो में धरती को मां और मनुष्य को उसका पुत्र कहा गया है।

तहसीलदार सौरव कुमार ने इस अवसर पर कहा कि विकास करना आवश्यक है लेकिन इस तरह का विकास करना जो विनाश को आमंत्रित करें वह बहुत ही खतरनाक है आज हरियाली विभिन्न  पेड़ पौधो के वाबजूद धरती लगातार गर्म होती जा रही है और कुछ दिन के बाद इस भयानक गर्मी में लोगों का जीना असंभव हो जाएगा इसके लिए तत्काल अभी से युद्ध स्तर पर कार्यवाही किया जाना और हरे भरे पेड़ पौधो का लगाया जाना बहुत ही आवश्यक और अपरिहार्य हैं।

बइस अवसर पर असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल अनुराग चौधरी, मनोज कुमार वर्मा एडवोकेट एवं सदस्य फ्री लिटिगेशन देवेंद्र कुमार यादव एडवोकेट काउंसलर के द्वारा   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर के कार्यों का और प्रदेश की  सुविधाओं का वर्णन किया गया। धरती को हरा भरा और भारत स्वच्छ को ऑक्सीजन युक्त बनाने के लिए और कार्बन डाइऑक्साइड कम करने के लिए अपनी बातों को प्रभावशाली ढंग से रखा गया और ऐसी धरती का विकास करने को कहा गया जिसमें विनाश ना हो और जहां हरियाली स्वच्छता हो प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन हो प्रदूषण और गंदगी का नाम और निशान ना हो और जहां पर नदी तालाब झील समुद्र पोखर और अन्य जगह का जल पूरी तरह शुद्ध स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त हो ।इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पूर्णकालिक प्रशांत कुमार सिंह, डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह, असिस्टेंट डिफेंस काउंसिल अनुराग चौधरी, मनोज कुमार वर्मा ,कर्मचारी सुनील कुमार   राकेश कुमार , पीएलवी शिव शंकर सिंह अकादमी की छात्र-छात्राएं शिक्षक गण और प्रधानाचार्या डॉक्टर श्रीमती नीलम सिंह एवं प्रबंधक तथा संस्थापक डॉ अशोक कुमार सिंह मीडिया के लोग औरअन्य संभ्रांत लोग  उपस्थित  रहे ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अशोक कुमार सिंह रघुवंशी द्वारा किया गया और धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्या डॉक्टर श्रीमती नीलम सिंह द्वारा किया गया ।

Ad

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!