Jaunpur News: मेगा कैम्प लगाकर वरिष्ठ नागरिको के आयुष्मान कार्ड बनाये जाय: जिलाधिकारी

Jan vichar pravah
By -
0

जौनपुर। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 प्लस सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु जिलाधिकारी द्वारा मेगा कैंप लगाकर कार्ड बनाये जाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि वरिष्ठजनो के कार्ड सभी पंचायत भवन, जिला पुरुष चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर, सभी जन सेवा केंद्रो पर, समस्त आशा के माध्यम से, समस्त सूचिबद्ध निजी चिकित्सालयों पर बनाये जा सकते हैं। 

70 प्लस वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड के जन्म तिथि के आधार पर बनाये जाने हैं इसमें किसी भी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं हैं। वरिष्ठजन आयुष्मान कार्ड बनावाकर 5 लाख तक निःशुल्क ईलाज किसी भी सूचिबद्ध निजी चिकित्सालयों में व किसी भी राजकीय चिकित्सालयों में करवा सकते हैं। जनपद जौनपुर में कुल 35 निजी चिकित्सालय सूचिबद्ध हैं जहां पर लाभार्थियों का ईलाज करवाया जा सकता हैं। 

मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशानुसार 22 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक सरकारी सेवकों, सेवानिवृत्त समस्त सेवकों एंव उनके आश्रितों का विकास भवन के द्वितीय तल पर कैंप लगाकर आय़ुष्मान कार्ड बनाया जायेगा जिसमें समस्त सरकारी सेवकों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों व उनके आश्रितों का कार्ड बनाया जाना हैं। समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों से निवेदन हैं कि आप सभी अपना पं0 दीनदयाल उपाध्याय कैशलेस कार्ड बनाने हेतु पेंशन से सम्बन्धित दस्तावेज, आधार कार्ड, फोटो लेकर कैंप में आये व केंप का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का कष्ट करें। जनपद में अबतक कुल 1229704 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं और 97950 लाभार्थियों के ईलाज हो चुके हैं जिनपर लगभग 160 करोड़ खर्च हुये हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!