जौनपुर ।कलेक्ट्रेट परिसर मे पुरानी पेंशन योजना की बहाली, निजीकरण का विरोध एवं चतुर्थ श्रेणी पदों पर बहाली की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ जौनपुर के बैनर तले जनपद के कर्मचारियों ने शुक्रवार को जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि “पुरानी पेंशन योजना की हूबहू बहाली, सभी विभागों में निजीकरण की प्रक्रिया पर रोक और चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नियमित नियुक्ति की मांग को लेकर हम पिछले पांच दिनों से काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे थे। आज जनपद के विभिन्न संगठनों के साथ ज्ञापन सौंपा गया है।”
सिरकोनी विकासखंड की अध्यक्ष अनामिका सिंह ने सरकार की महिला सशक्तिकरण नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि “महिला कर्मचारियों को उनके मूल अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। यह अन्यायपूर्ण है और हम इसका संगठित विरोध करेंगे।”
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. प्रदीप सिंह ने कहा, “सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों के प्रति दोहरी मानसिकता से कार्य कर रही है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली, आठवें वेतन आयोग की अनुशंसा तथा अन्य कर्मचारी हित के मुद्दों पर सरकार को जल्द निर्णायक निर्णय लेना चाहिए। जब तक समाधान नहीं होता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।”
इस अवसर पर अनेक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल रहे जिनमें प्रमुख रूप से:
होम्योपैथिक एवं फार्मासिस्ट संघ के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार यादव
ग्राम विकास अधिकारी संघ के जिला मंत्री रामकृष्ण पाल
कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह
ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अमर बहादुर यादव एवं मंत्री तेज बहादुर “राना”
चतुर्थ श्रेणी संरक्षक सरताज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष केसरी प्रसाद
महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मधुबाला मौर्य सहित सुशीला देवी, सविता दुबे, निर्मला यादव, प्रिया गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री सभाजीत यादव ने किया। कर्मचारियों ने एक स्वर में ऐलान किया कि जब तक उनकी मांगों पर सरकार सकारात्मक निर्णय नहीं लेती, तब तक आंदोलन और संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।
![]() |
Ad |