हमीरपुर l उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति की बैठक समिति के सभापति पवन कुमार सिंह के सभापतित्व में विकास भवन सभागार महोबा में संपन्न हुई। समिति द्वारा बैठक के दौरान सभी समस्त कार्यालय में जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2022 के मध्य सेवानिवृत्ति कार्मिक से संबंधित पेंशन, ग्रेच्युटी एवं अन्य देयकों के भुगतान की स्थिति, विभागों में मृतक आश्रित के मामले विगत तीन वर्षों से लम्बित तथा कितने मृतक आश्रित सेवायोजित किये गये, जीपीएफ के भुगतान की स्थिति, वृद्धावस्था विधवा पेंशन के मामले विगत तीन वर्षों से लंबित प्रकरण, किसानों के प्रतिकर से सम्बन्धित मामले विगत तीन वर्षों से जिसमें अधिग्रहण हो गया है, प्रतिकर का भुगतान न किया गया हो, बिजली.पानी से सम्बन्धित मामले जिनकी स्वीकृति मिल जाने के बाद ही विगत एक वर्ष से लम्बित, भवनों की मानचित्रण आदि के संबंध में समीक्षा की गयी, तथा बैठक में अधिकरियों के अनुपस्थित रहने पर समिति द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी।
जिसके क्रम में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकरियो की बैठक डॉ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम सभागर कलेक्ट्रेट में आयोजित की गयी, तथा उत्तर प्रदेश विधान परिषद की वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति में दिए गए निर्देशों का अनुपालन किए जाने के निर्देश दिए, तथा सभी अनुपस्थित अधिकरियों को कड़ी फटकार लगाते हुए वेतन काटने तथा कार्यवाही हेतु शासन को पत्राचार करने के निर्देश संबंधित को दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व,उपजिलाधिकारी सदर,उपजिलाधिकारी मौदहा, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी,जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |