पुलिस सहायता बूथों से अपराध पर लगेगा अंकुश आयुष श्रीवास्तव एसपी सिटी

Jan vichar pravah
By -
0
 
 जफराबाद जौनपुर।  स्थानीय थाना क्षेत्र के जोगीबीर बाबा मंदिर और जफराबाद बाईपास तिराहे पर नवनिर्मित पुलिस सहायता बूथ का शनिवार की देर शाम एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव (आईपीएस) एवं सीओ सिटी देवेश सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस सहायता बूथ स्थापित किए जा रहे हैं। इन बूथों के निर्माण से स्थानीय क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि इन बूथों से आम जनता को तत्काल पुलिस सहायता मिल सकेगी और थाने से दूरी की समस्या भी खत्म होगी। उन्होंने कम समय में बूथ का निर्माण कार्य पूर्ण कराने पर सीओ सिटी और थानाध्यक्ष की सराहना की। इस अवसर पर सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि इन बूथों पर पुलिस टीम तैनात रहेगी, जिससे लोगों को सुरक्षा का अहसास होगा और असामाजिक तत्वों में भय बना रहेगा।
थानाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने कहा कि खासकर रात के समय पुलिसकर्मी बूथ पर मौजूद रहेंगे, जिससे रात्रि में आने-जाने वाले लोगों को सुरक्षा मिलेगी और अपराधियों में खौफ बना रहेगा।
इस अवसर पर हल्का प्रभारी एसआई सहित चौकी प्रभारी मनोज राय, रमेश चंद्र जायसवाल, शशिकांत पाठक, चेयरमैन जफराबाद के प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान, प्रवीन सिंह, राजेश सिंह पुल्लू, अमूल्य सिंह, जमाल हाशमी, अजय श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!