उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से पापकार्न मेकिंग मशीन और मोटराइज्ड दोना पत्तल मशीन के निशुल्क वितरण के लिए आवेदन आमन्त्रित

Jan vichar pravah
By -
0





जौनपुर । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0के0 सिंह ने अवगत कराया है कि उ0प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए भूर्जी समाज के लोगों को पापकार्न मेकिंग मशीन एवं दोनो पत्तल बनाने वाले परम्परागत एवं स्वरोजगार में रूचि रखने वाले अन्य कारीगरों को उनके जीवन स्तर को ऊँचा उठाने व आत्मनिर्भर बनाने हेतु पापकार्न मेकिंग मशीन एवं मोटराइज्ड दोना मेंकिग मशीन का निःशुल्क वितरण किये जाने हेतु जनपद को विभाग से 10-10 अद्द का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र विभागीय वेबसाइट upkvib.gov.in पर किया जा सकता है। 
                आवेदन पत्र प्राप्त होने के उपरान्त मुख्यालय द्वारा गठित कमेटी के माध्यम से चयन किया जायेगा। चयनित लाभार्थियों/व्यक्तियों को इस योजना के अन्तर्गत पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन एवं दोना मेकिंग मशीन का वितरण कराया जायेगा। आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, शिक्षा प्रमाण पत्र, राशन कार्ड/परिवार आई0डी0, आयु सीमा-18 वर्ष से 50 वर्ष के मध्य हो। (आनलाइन आवेदन की हार्ड कापी) समस्त प्रमाण पत्रां सहित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय मतापुर जौनपुर में 20 मई 2025 तक जमा किया जा सकता है। विशेष जानकारी हेतु मोबाइल नम्बर 7905349119 व 9580503157 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!