पुलिस लाइन में हुआ वॉर टाइम मॉक ड्रिल

Jan vichar pravah
By -
0


जौनपुर। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र, एसपी डा0 कौस्तुभ की अध्यक्षता में पुलिस लाइन प्रांगण में वॉर टाइम मॉक ड्रिल का आयोजन कर आम जनमानस को आपातकालीन परिस्थितियों जैसे युद्ध, आतंकी हमला या अन्य गंभीर संकट के दौरान अपनाई जाने वाली सावधानियों, सुरक्षात्मक उपायों के प्रति जागरूक किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजने पर नागरिको को सुरक्षित स्थान पर पहुँचने हेतु की गयी गतिविधियाँ एवं बम फटने के पश्चात चपेट में आये नागरिको को प्रशासन व मेडिकल टीम द्वारा तत्काल सहायता उपलब्ध करायी गई एवं फायर सर्विस द्वारा आग लगने पर बचाव हेतु जानकारी देते हुए आग को बुझाया गया। 
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खड़िया, पुष्पेन्द्र सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल, आलोक सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल, डा0 लक्ष्मी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी , आयुष श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, शैलेन्द्र कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, देवेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर, परमानन्द कुशवाहा, क्षेत्राधिकारी सदर, इन्द्र नन्दन सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट , ओपी सिंह, जिला होमगार्ड कमान्डेन्ट, रजनीश सिंह, मेजर 98TH बटालियन टीडी कालेज एनसीसी, डा0 राजीव कुमार, एडिशनल सीएमओ जौनपुर, अजीत पाण्डेय, भूतपूर्व कैप्टन, डा0 राजेश, भूतपूर्व सैनिक संगठन दिग्विजय रावत, जिला सैनिक पुर्नवास कल्याण अधिकारी नागेश प्रसाद द्विवेदी, एफएसओ, अनुपम सिंह, प्रतिसार निरीक्षक जौनपुर व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण द्वारा मॉक ड्रिल में प्रतिभाग किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website AAWAZ NEWS uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!